वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां बंद हैं. कई तरह के कारोबार पूरी तरह से बंद हैं. ट्रेड रुक चुका है, मैन्युफैक्चरिंग ठप है. ऐसे में ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ को भी झटका लग सकता है. वर्ल्ड बैंक ने इसे लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है. वर्ल्ड बैंक का मानना है कि महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान चीन को होगा. वहीं, पूर्वी एशियाई देशों में भी इकोनॉमिक स्लोडाउन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.1 करोड़ लोग होंगे गरीब

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से इस साल चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बहुत धीमी रहने वाली है. वहीं, पूर्व एशियाई देशों में भी हालात गंभीर ही रहेंगी. वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि इससे 1.1 करोड़ लोग गरीबी की तरफ चले जाएंगे. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, पूर्वी एशिया में इस वर्ष ग्रोथ रेट 2.1 फीसदी रह सकती है, जो 2019 में 5.8 फीसदी थी. वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग गरीबी के दायरे में आएंगे.

पिछले अनुमान बदला

हालांकि, पिछले अनुमान में वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि इस वर्ष ग्लोबल इकोनॉमी की रफ्तार ठीक रहेगी और 3.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाएंगे. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की विकास दर भी पिछले साल की 6.1 फीसदी से घटकर इस साल 2.3 फीसदी रह जाएगी. वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारत का जिक्र नहीं किया है. रिपोर्ट में पूर्वी एशिया और पैसिफिक के देशों को लेकर अलर्ट है. इसमें विएतनाम, मलेशिया, कमबोडिया, मंगोलिया, फिलिपिंस जैसी कई देशों का जिक्र किया गया है. 

कोरोना वायरस से बिगड़े हालात

पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री आदित्य मट्टू के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्‍वव्‍यापी संकट है. इससे चीन समेत पूर्वी एशिया देशों की गरीबी में तेजी से इजाफा होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्वी एशिया में 1.1 करोड़ लोग गरीब हो जाएंगे. आदित्या मट्टू के मुताबिक, चीन की अर्थव्यव्स्था की वृद्धि दर 2.3 फीसदी पर आ सकती है. कुछ महीने पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि चीन की वृद्धि दर 5.9 फीसदी रहेगी. लेकिन, कोरोना वायरस के अटैक से हालात और बिगड़ गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी दुनिया भर में कुल संक्रमित लोग 7,84,314 हैं. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 से ज्यादा लोगों में संक्रमित हैं.