कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण ग्‍लोबल इकोनॉमिक स्‍लोडाउन आ चुका है. जानकारों का कहना है कि ग्‍लोबल इकोनॉमी को सुधरने में काफी समय लगेगा. इसका असर सभी देशों की इकोनॉमी पर पड़ रहा है. अमेरिका भी इकोनॉमिक स्‍लोडाउन से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए अमेरिका राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक आइडिया खोजा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप अपने देश पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों का सामना करने में नागरिकों की मदद के लिए उन्हें सरकारी खजाने से सीधे पेमेंट करेंगे. डायरेक्‍ट फंड ट्रांसफर की रकम 500 अरब डॉलर हो सकती है. इसे दो किस्तों में दिया जाएगा. 

यह रकम भारत के GDP के छठे हिस्से के बराबर है. यदि इस रकम को सभी अमेरिकी नागरिकों में समान रूप से बांट दिया जाए तो 33 करोड़ लोगों को एक- एक लाख रुपये से अधिक मिलेंगे. 

ट्रंप ने कहा कि अब तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उनके प्रशासन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव कांग्रेस को भेजा है. 

प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिकियों को योजना 250-250 अरब डालर की दो किस्तों में होनी है –पहली, अप्रैल की शुरुआत में और दूसरी, मई के मध्य में. गंभीर आर्थिक संकट के समय में अमेरिका में नागरिकों को इस तरह की मदद दी जाती रही है, लेकिन व्हाइट हाउस का इस बार का प्रस्ताव काफी बड़ा है और कुल धनराशि के लिहाज से दुनिया का कोई देश इसका मुकाबला नहीं कर सकता है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों को 500 अरब अमरीकी डालर का प्रत्यक्ष भुगतान दो किस्तों में करने का प्रस्ताव दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के आकार और आय के आधार पर सहायता दी जाएगी.