Coronavirus पॉजिटिव होने का 5 मिनट में चल सकेगा पता, एबॉट को मिला ये बड़ा अप्रूवल
Coronavirus: फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को आपातकाल में यह टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है. कंपनी अगले सप्ताह से हेल्थ केयर संस्थानों को इस टेस्ट सुविधा को मुहैया कराना शुरू कर देगी.
Coronavirus: दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस (Coronavirus) का टेस्ट अब 5 मिनट में हो सकेगा. दरसअल, अमेरिका की मेडिकल डिवाइस और हेल्थ केयर कंपनी एबॉट लेबोरेटरीज (Abbott Laboratories) ने एक खास टेस्ट (ID NOW COVID-19 tests) डेवलप किया है जो कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की जांच 5 मिनट में पूरी करता है. फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को आपातकाल में यह टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है. कंपनी अगले सप्ताह से हेल्थ केयर संस्थानों को इस टेस्ट सुविधा को मुहैया कराना शुरू कर देगी.
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा है कि कोरोनावायरस निगेटिव टेस्ट 13 मिनट में हो सकता है. कंपनी ने कहा है कि वह अनुमति मिलने के बाद मैनुफैक्चरिंग में तेजी लाएगी, ताकि हर रोज कम से कम 50 हजार टेस्ट हो सकें. एबॉट लेबोरेटरीज के चीफ रॉबर्ट फोर्ड ने कहा है कि कोरोनावायरस से कई फ्रंट पर मुकाबला किया जाएगा. यह टेस्ट काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह एबॉट की तरफ से पेश किया गया दूसरा कोरोनावायरस टेस्ट है.
हर महीने करीब 50 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य
कंपनी ने कहा कि दोनों टेस्ट की मदद से हर महीने करीब 50 लाख टेस्ट किए जाने की कोशिश होगी. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि दुनियाभर में इस वक्त कोरोनावायरस के 5,91,802 से ज्यादा मरीज हैं, जबकि 26,996 जानें जा चुकी हैं.
(रॉयटर्स)
वैक्सीन को डेवलप करने का लगातार प्रयास
यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में तो कम से कम 1,01,657 कोरोनावायरस के मामले हैं, जिसमें कम से कम 1,581 लोगों की जान जा चुकी है. भारत समेत दुनियाभर में कोरोनावायरस के वैक्सीन को डेवलप करने का लगातार प्रयास चल रहा है. अमेरिका में तो कोरोनावायरस के एक वैक्सीन को इंसान पर ट्रायल भी किया जा गया है. भारत में टीका विकसित करने वाली भारत की सर्वोच्च संस्था नेशनल इंस्टीस्ट्यूट ऑफ इम्यूनोलोजी (NII) ने इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टॉप टेन वैज्ञानिकों की टीम बनाई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अभी लगता है ज्यादा समय
खबरों के मुताबिक, एबॉट की नई टेस्ट किट कोरोनावायरस से लड़ने में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. फिलहाल अमेरिका और यूरोपीय देशो में लैब टेस्ट तो 24 घंटे खुले हैं, लेकिन यह लैब टेस्ट में काफी समय लेते हैं. पहले सैंपल इकट्ठा करना होता है. इसके बाद उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये लैब में सैंपल का टेस्ट होता है.