भारत में बीते वर्षों के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां बेहद तेजी से लोकप्रिय हुई हैं. यही ट्रेंड पड़ोसी देश चीन में भी देखने को मिल रहा है जहां ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बाजार 44.15 अरब युवान या करीब 65.8 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर जा पहुंचा है. चीन में पिछले एक साल के मुकाबले ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कारोबार में करीब 112 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट डेटा एनालिसिस सर्विस प्रोवाइडर एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक खाने, स्नैक्स, सब्जियों, फलों और ड्रिंक्स के लिए ऑनलाइन ऑर्डर 10.96 अरब के स्तर को पार कर गया है. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि अगले तीन साल में ऑनलाइन फूड आर्डरिंग कारोबार 934 अरब युवान का हो सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक एलडॉटमी और मेयटन इस क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ी हैं. साथ ही कई नई कंपनियों का भी इस क्षेत्र में प्रवेश हो रहा है. डिलीवरी एप्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या भी 2018 में तेजी से बढ़ी है और दिसंबर 2018 में ये संख्या 10.28 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई. इस रिपोर्ट के लिए डेटा कंपनियों द्वारा, सार्वजनिक सूचना और ऐप के जरिए हासिल किया गया.