चीन में हर साल पैदा होगा 50 करोड़ टन अनाज, तैयार किया यह प्लान
चीनी ने हाल ही में 'उच्च मानक खेत के निर्माण से देश में खाद्य सुरक्षा की गारंटी की राय' पारित की ताकि देश में उच्च मानक खेत के निर्माण पर जोर दिया जाए.
चीन अब अनाज उत्पादन में भी एक मील का पत्थर रखने जा रहा है. चीनी राज्य परिषद ने हाल ही में 'उच्च मानक खेत के निर्माण से देश में खाद्य सुरक्षा की गारंटी की राय' पारित की ताकि देश में उच्च मानक खेत के निर्माण पर जोर दिया जाए.
नव पारित दस्तावेज में यह प्रस्तुत किया गया है कि वर्ष 2022 तक एक अरब यानी 6.7 करोड़ हेक्टेयर उच्च मानक खेत का निर्माण किया जाएगा और 50 करोड़ टन अनाज उत्पादन की गारंटी की जाएगी.
चीन के कृषि और ग्रामीण मामलात मंत्रालय के उप मंत्री यू शिन रूं ने कहा कि चीन वर्ष 2022 तक एक अरब उच्च मानक खेत का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि चीन में जनसंख्या की वृद्धि और शहरीकरण के विकास के चलते खेती योग्य भूमि अपर्याप्त होने की समस्या तेज बनी हुई है इसलिए हमें खेती योग्य भूमि का कुशल उपयोग करना, खाद्य उत्पादन बढ़ाना और अनाज की आत्मनिर्भरता कायम करनी चाहिए.
उच्च मानक खेत के निर्माण से देश में खाद्य सुरक्षा की गारंटी की राय' के अनुसार भूमि संरक्षण, कुशल जल-बचत सिंचाई तथा बेहतर मिट्टी की गुणवत्ता को प्राथमिकता देनी चाहिए. सिलसिलेवार कदम उठाने के जरिये उच्च मानक वाले खेत के निर्माण की मात्रा और गुणवत्ता दोनों को बढ़ावा मिलेगा.