चीन ने 4 साल बाद घटाई ब्याज दरें, LPR में 0.05 फीसदी की कटौती
चीन के केंद्रीय बैंक ने आर्थिक आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं आने की वजह से नीतिगत दर (LPR) में यह कटौती की है.
वैश्विक स्तर पर छाई मंदी को दूर करने के लिए तमाम अर्थव्यवस्थाएं लगातार प्रयास कर रही हैं. पहले अमेरिका फेड रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया था. अब चीन के केंद्रीय बैंक ने भी ब्याज दरें कम कर दी हैं. आर्थिक आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं आने की वजह से नीतिगत दर (LPR) में यह कटौती की गई है. चीन में हर महीने की 20 तारीख को एलपीआर जारी किया जाता है.
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) के मुताबिक, एक साल के लिए कर्ज की दर 4.20 प्रतिशत से घटाकर 4.15 फीसदी की गई है. 5 साल के कर्ज की दर को 4.85 प्रतिशत से कम करके 4.80 फीसदी किया गया है.
इससे पहले पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने रिवर्स रिपरचेज रेट (reverse repurchase rate) को 2.55 फीसदी से घटाकर 2.50 फीसदी किया था.
देखें Zee Business LIVE TV
अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर झेल रहे चीन में इस समय अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है. चीन को स्लोडाउन का सामना करना पड़ रहा है. उधर, अमेरिका के साथ छिड़े ट्रेड वॉर का कोई स्थाई समाधान भी निकलता नजर नहीं आ रहा है.