China Covid 19 Protest: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदर्शन जारी, सामने आए 40 हजार नए मामले
China Covid 19 Protest: चीन में रविवार को कोरोना वायरस के 40 हजार रुपये से अधिक मामले सामने आए हैं. चीन में Covid 19 को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है.
China Covid 19 Protest: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन राजधानी बीजिंग तक फैल गए हैं, हालांकि चीन ने सोमवार को इससे जुड़ी चिंताओं को खारिज कर दिया. इस बीच, चीन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए. लगातार पांचवें दिन बीजिंग में कोरोना वायरस (Covid 19) संक्रमण के करीब 4,000 मामले सामने आए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को संक्रमण के 39,452 नए मामले आए, जिनमें 36,304 स्थानीय मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए.
चीन में जारी है प्रदर्शन
इस बीच, सप्ताहांत के दौरान पूर्वी महानगर शंघाई में शुरू हुए प्रदर्शन बीजिंग तक फैल गए जहां मध्य शहर में लियांगमाहे नदी के समीप रविवार शाम को सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. शंघाई के उरुमकी में बृहस्पतिवार को लॉकडाउन के दौरान एक अपार्टमेंट में आग लग जाने की घटना में मारे गए लोगों की याद में मोमबत्तियां लिए हुए लोगों ने सरकार द्वारा मनमाने लॉकडाउन के खिलाफ और शंघाई में प्रदर्शनों के प्रति एकजुटता जताते हुए नारे लगाए.
कई राजनयिकों और विदेशियों ने प्रदर्शन देखा क्योंकि ये प्रदर्शन बीजिंग में राजनयिक आवासीय परिसर के समीप हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शन कई घंटे तक हुए और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भी शंघाई में प्रदर्शनों को कवर करने वाले बीबीसी के एक पत्रकार की गिरफ्तारी के कदम का बचाव करते हुए कहा कि संवाददाता ने मीडिया से होने की अपनी पहचान जाहिर नहीं की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चीन में जारी है जीरो कोविड पॉलिसी
लॉकडाउन के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों से जुड़े सवाल के जवाब में झाओ ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, "आपने जो उल्लेख किया है वह ऐसा नहीं है, जो हुआ है. चीन जीरो-कोविड नीति का पालन कर रहा है और जमीनी हकीकत के आधार पर फैसले कर रहा है."
प्रवक्ता ने कहा, "हमें विश्वास है कि सीपीसी के नेतृत्व और चीनी लोगों के समर्थन से कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई सफल होगी." हालांकि, उन्होंने प्रदर्शनकारियों की, राष्ट्रपति चिनफिंग () के सत्ता छोड़ने की मांग से जुड़े सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
उधर, बीबीसी ने लंदन में जारी एक बयान में कहा, "बीबीसी अपने पत्रकार ए. लॉरेंस के साथ हुए व्यवहार को लेकर बेहद चिंतित है, जिन्हें शंघाई में विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय गिरफ्तार किया गया था और हथकड़ी लगाई गई थी."
बयान में कहा गया, "पत्रकार को रिहा होने से पहले कई घंटों तक हिरासत में रखा गया. गिरफ्तारी के दौरान उन्हें पीटा गया और पुलिस ने उन्हें लात मारी. यह तब हुआ जब वह एक मान्यता प्राप्त पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे."
क्यों हो रहे प्रदर्शन
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने सोमवार को कहा कि कड़े लॉकडाउन के खिलाफ जारी विरोध राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शासन के प्रति चीनी लोगों के "अविश्वास" के कारण भी हो सकता है. रुड ने यह भी कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि वर्तमान विरोध केवल कोविड उपायों के खिलाफ ही नहीं बल्कि इससे कहीं बढ़कर है.
शंघाई में शनिवार और रविवार को प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) तथा देश के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से इस्तीफा देने की मांग की. बीजिंग में प्रतिष्ठित सिंगहुआ विश्वविद्यालय और नानजिंग में कम्यूनिकेशन यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया.
सामने आई प्रदर्शन की तस्वीरें
चीन में जारी प्रदर्शनों की (China Covid 19 Protest) ऑनलाइन अपलोड की गयी तस्वीरों और वीडियो में छात्र उरुमकी हादसे के पीड़ितों के लिए मार्च करते हुए और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन करते हुए दिखायी दिए. सिंगहुआ विश्वविद्यालय ने एक नए नोटिस में छात्रों से कहा कि अगर वे जनवरी की छुट्टियों के मद्देनजर घर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं.