India-Australia Virtual Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीईसीए का शीघ्र समापन दोनों देशों के आर्थिक संबंधों, इकनॉमिक रिवाइवल और इकनोमिक सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वाड में भी दोनों देशों बीच अच्छा सहयोग

दोनों देशों के संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले कुछ साल में हमारे संबंधों में काफी प्रगति हुई है. क्वाड में भी दोनों देशों बीच अच्छा सहयोग चल रहा है. हमारा यह सहयोग मुक्त, खुले और समावेशी हिन्द-प्रशांत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि बिजनेस और इन्वेस्टमेंट, डिफेंस और सिक्योरिटी, शिक्षा और  इनोवेशन, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, इन सभी क्षेत्रों में हमारा बहुत करीबी सहयोग है. कई दूसरे क्षेत्र, जैसे महत्वपूर्ण खनिज, वाटर मैनेजमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, कोविड-19 रिसर्च में भी हमारे बीच कोलेबोरेशन तेजी से बढ़ा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CECA का शीघ्र समापन हमारे लिए अहम

पीएम मोदी ने कहा कि, सीईसीए का शीघ्र समापन हमारे आर्थिक संबंधों, इकनॉमिक रिवाइवल और इकोनॉमिक सिक्योरिटी के लिए महत्त्वपूर्ण होगा. हमारा यह सहयोग फ्री, ओपन और इंक्लूसिव इंडो-पेसिफिक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि, प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को लौटाने के लिए मैं आप को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं. इनमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ कई दूसरे भारतीय राज्यों से अवैध तरीकों से निकाली गयी सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियां और चित्र हैं. बेंगलुरु में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी नीति के लिए center of excellence की स्थापना की घोषणा का भी उन्होंने स्वागत किया. साथ ही प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को लौटाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मॉरिसन को विशेष धन्यवाद दिया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने अपने शुरुआती वक्तव्य में कहा कि हमारी बैठक यूरोप में युद्ध की बहुत ही विनाशकारी पृष्ठभूमि के बीच हो रही है. ऐसी स्थिति हमारे अपने क्षेत्र में कभी नहीं होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने हाल के विधानसभा चुनावों में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.