Justin Trudeau Halal Bandhak Scheme: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश किया है. बजट में सबसे ज्यादा हलाल बंधक योजना पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस योजना की घोषणा के बाद कनाडा की ट्रूडो सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल शरिया कानून के मुताबिक ब्याज लेने को गैर इस्लामिक मानाते हुए इसमें रोक लगाई गई है. आपको बता दें कि कनाडा ने विदेशियों को जमीन खरीदने पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है.

Justin Trudeau Halal Bandhak Scheme: कनाडा के कुछ बैंकों में है ऐसी योजनाएं, ये है सरकार का मकसद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जस्टिन ट्रूडो  सरकार ने बजट में घोषण कि है कि उन्होंने हलाल बंधक योजना के लिए बैंक, वित्तीय संस्थानों और कई समुदाय के साथ विचार-विमर्श करना शुरू कर जिया है. इसका मकसद है कि कैसे सरकार की पॉलिसी घर खरीदने वाले कनाडाई लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकती है. कनाडा के कुछ बैंकों में हलाल बंधक जैसी योजनाओं को लागू किया गया है लेकिन, कनाडा के पांच बड़े बैंकों मैं ऐसी व्यवस्था नहीं है. 

Justin Trudeau Halal Bandhak Scheme: सामान गिरवी रखकर दिया जाता है लोन, नहीं लगता है ब्याज 

आपको बता दें कि अब्रहामिक धर्म जैसे यहूदी, इस्लाम और क्रिश्चियन्स में ब्याज को हराम माना जाता है. इस्लामिक कानूनों से चलने वाले बैंक कुछ सामान गिरवी रखकर लोन देते हैं. इससे पारंपरिक ब्याज भुगतान से बचा जाता है.  वहीं, बजट में कनाडाई सरकार ने कहा है कि वह विदेशियों को कनाडा में घर खरीदने का बैन दो साल बढ़ाकर अब 1 जनवरी 2027 तक कर दिया गया है. विदेशी कॉमर्शियल इंटरप्राइज या वे लोग जो स्थाई कनाडाई नागरिक नहीं है वह कनाडा में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते हैं.

Justin Trudeau Halal Bandhak Scheme: वित्त वर्ष 2024-25 में हो सकता है 39.8 बिलियन डॉलर का घाटा

बजट में कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को 39.8 बिलियन डॉलर घाटा होने का अनुमान लगाया है. बजट में अगले पांच साल में 53 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे. इसका एक बड़ा हिस्सा मिलेनियल और जेनरेशन Z पर खर्च किया जाएगा जो किराए के घर में रहते हैं या फिर पहली बार घर खरीदने जा रहे हैं.