British PM Keir Starmer Profile: लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर शुक्रवार को बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ब्रिटेन के ऐतिहासिक आम चुनाव में उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है। लेबर नेता स्टार्मर (61) अपनी पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर के साथ राजमहल पहुंचे. निवर्तमान नेता ऋषि सुनक ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को इतिहास की सबसे बुरी चुनावी हार का सामना करना पड़ा है. 

British PM Keir Starmer Profile: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया है ग्रेजुएशन, 2015 में पहली बार बने सांसद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी को संसद में बहुमत के लिए आवश्यक 326 सीटों पर जीत मिल गई है. कीर स्टार्मर का जन्म लंदन में हुआ था. वहीं, उनकी परवरिश सरे में हुई थी. स्टार्मर भी निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तरह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े हैं, यहां से उन्होंने सिविल लॉ में ग्रेजुएशन किया था. स्टार्मर सबसे पहले 2015 में लंदन से लेबर पार्टी का संसद सदस्य चुना गया था. राजनीति में आने से पहले स्टार्मर एक लंबा समय विधिक पेशे में बिता चुके हैं. साल 1987 में स्टार्मर को बेरिसटर की उपाधि मिली थी. 

British PM Keir Starmer Profile: कश्मीर पर बदला था लेबर पार्टी का स्टैंड

स्टार्मर ब्रिटिश भारतीयों के साथ अपनी पार्टी के रिश्ते को नए सिरे से आकार देने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन के कार्यकाल में कश्मीर पर कथित भारत विरोधी रुख को लेकर प्रभावित हुए थे. साल 2020 में कीर स्टार्मर ने कहा था कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है जिसे भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए प्रधानमंत्री के तौर पर भारत के प्रति उनका रुख लेबर पार्टी के 2024 के चुनावी घोषणापत्र में प्रदर्शित हुआ था जिसमें ‘‘भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की बात कही गई है, जिसमें एक मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना शामिल है.

चुनाव अभियान में कहा- 'हिंदुओं के प्रति देश में नहीं है कोई जगह', पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 

स्टार्मर ने पिछले साल ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में कहा था,‘मेरी लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ लोकतंत्र और आकांक्षा के हमारे साझा मूल्यों पर आधारित संबंध तलाशेगी. उत्तरी लंदन के किंग्सबरी में श्री स्वामीनारायण मंदिर की यात्रा के दौरान, उन्होंने ब्रिटिश हिंदुओं के लिए अपने संदेश में कहा था कि ‘ब्रिटेन में हिंदुओं के प्रति नफरत के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है.’  यह एक संदेश है जिसे वह पिछले कुछ वर्षों से दिवाली और होली के उत्सवों के दौरान दोहराते रहे हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कीर स्टार्मर को बधाई देते हुए कहा, 'ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत पर कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, पारस्परिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं.'

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ