Boxing day test: 'बॉक्सिंग डे' का नाम सुनते ही अगर आप सोच रहें हैं कि यहां बॉक्सिंग की बात हो रही है तो आप गलत सोच रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉक्सिंग डे बॉक्सिंग से कोई मतलब नहीं है.  क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को दुनिया के कई हिस्सों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया हर साल इस दिन टेस्ट मैच की शुरूआत करता हैं और उसे 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया इस दिन मेलबर्न में ही टेस्ट मैच खेलता है.

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहा जाता है. इस दिन पारंपरिक रूप से बॉक्स(बक्सों) को पारंपरिक रूप से चर्च में इस दिन खोला जाता है, एक अन्य कारण के मुताबिक नौकरों को क्रिसमस के दिन काम करने के एवज में 26 दिसंबर को उपहार दिए जाते हैं और साथ ही उन्हें परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस दिन छुट्टी दी जाती है. इसलिए इसे बॉक्सिंग-डे कहते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

'स्टीफ़ंस डे' के नाम से भी जाना जाता है 'बॉक्सिंग डे'

वेस्टर्न क्रिश्यनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे, क्रिसमस डे का दूसरा दिन होता है और इसे सैंट स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है. आयरलैंड और स्पेन के कैटेलोनिया में इसे सैंट स्टीफ़ंस डे के रूप में ही मनाया जाता है.

जानिए कैसे पड़ा बॉक्सिंग डे नाम

ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है. ये छुट्टी का दिन होता है, जिसमें अलग-अलग जगह काम करने वाले लोगों को क्रिसमस-बॉक्स मिलता है. इसी बॉक्स की परम्परा की वजह से बॉक्सिंग डे नाम बना है.

Boxing Day Test का इतिहास

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत 1950 से हुई थी. हालांकि इसे हर साल इसे नहीं खेला जाता था. टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला बॉक्सिंग डेखेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. 1952 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. फिर 1968 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया था. 1980 वो साल बना जबसे इसे हर साल खेलने की परंपरा शुरू हुई. तब से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका की टीमें लगातार बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेल रही हैं. टीम इंडिया भी गाहे बेगाहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा बनती है.