'UN सिक्युरिटी काउंसिल में स्थाई सदस्यता, दुनिया भर में मनाएंगे रामायण उत्सव', विदेश नीति पर भाजपा मेनिफेस्टो में वादे
BJP Manifesto, Foreign Policy: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो 'मोदी की गारंटी' के नाम से जारी कर दिया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्यता, दुनिया भर में रामायण उत्सव बनाने का वादा किया है. जानिए विदेश नीति पर भाजपा के बड़े वादे.
BJP Manifesto, Foreign Policy: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने 'मोदी की गारंटी' नाम से घोषणापत्र जारी किया है. मेनिफेस्टो में देश की विदेश नीति पर कई वादे किए गए हैं. इसमें भारत प्रथम विदेश नीति, भारत को ग्लोबल सॉफ्ट पावर बनाने, भारत की सांस्कृतिक विरासत का विकास शामिल हैं. इसके अलावा घोषणा पत्र में संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्यता, टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ वैश्विक सहमति जैसे वादे भी किए हैं. मेनिफेस्टो में लिखा है, 'पिछले दस वर्षों में हमने भारत के प्रति विश्व का दृष्टिकोण बदला है. आज भारत पर दुनिया का भरोसा मजबूत हुआ है. भारत ने स्वयं को सहमति व समन्वय के साथ आगे बढ़ने वाले फर्स्ट रेस्पॉन्डर और ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में स्थापित किया है. '
BJP Manifesto, Foreign Policy: संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता के लिए प्रतिबद्ध, 5S विजन पर होगा काम
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में विदेश नीति पर लिखा,'हम भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता हासिल करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम प्रधानमंत्री जी के 5-S विजन - सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि - के माध्यम से ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर भारत की स्थिति को और अधिक मजबूत करेंगे. हम अपने मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यक्रमों को जारी रखते हुए एक भरोसेमंद भागीदार और फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे.'
BJP Manifesto, Foreign Policy: टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ उठाएंगे कदम, नेबरहुड फर्स्ट पर रहेगा फोकस
भाजपा मेनिफेस्टो में आतंकवाद पर लिखा है, 'हम आतंकवाद से निपटने के सभी प्रयासों पर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच एक आम सहमति विकसित करने के प्रयासों को जारी रखेंगे. 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन की सफलता के आधार पर, हम टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ समन्वय सुनिश्चित करेंगे.' नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर लिखा, 'उपमहाद्वीप में, हम एक विश्वसनीय और जवाबदेह साझेदार के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखेंगे, साथ ही क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देंगे और स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करेंगे.
BJP Manifesto, Foreign Policy: IMEC की करेंगे स्थापना, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप तक बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी
- भारत के व्यापार हितों को बढ़ावा देने के लिए आईएमईसी (IMEC) की स्थापना करेंगे. हम भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर के माध्यम से यूरोप तक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर भारत के माध्यम से व्यापार और सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय आंदोलन को सुविधाजनक बनाएंगे.
- हम विशेष खनिजों की उपलब्धता के लिए वैश्विक साझेदारी के साथ काम करेंगे। ग्लोबल सप्लाई चेन, खनन, प्रोसेसिंग और संबंधित टेक्नोलॉजी को और सुरक्षित करेंगे.
- हम भारत के हितों को आगे बढ़ाने के लिए अपने मिशन और डिप्लोमेट्स के नेटवर्क का विस्तार करेंगे. प्रवासी भारतीयों को भारत के विकास और संवर्धन में सहभागी बनाएंगे.
- हम अपने पारस्परिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों के संवर्धन के लिए भारतीय प्रवासियों के साथ अपने संबंधों को सुदृढ़ करेंगे. उन्हें भारत की प्रगति में सक्रिय रूप से शामिल करेंगे.
- भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. हम साथी देशों के साथ इस टेक्नोलॉजी को साझा करने की दिशा में काम करेंगे.
- हम सभी प्रमुख देशों में प्रमाणित पाठ्यक्रम प्रदान करने की दिशा में योग और आयुर्वेद संस्थानों को सुविधा देंगे. साथ ही, हम योग और आयुर्वेद के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र की व्यवस्था भी स्थापित करेंगे.
- हम अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, कोलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर, वन फ्यूचर एलायंस, ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस और बिग कैट एलायंस जैसे पारस्परिक हित (म्यूच्यूअल इंटरेस्ट) के क्षेत्रों में समान विचारधारा वाले देशों का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.
BJP Manifesto, Foreign Policy: भारतीय कलाकृतियों को वापस लाएंगे, दुनियाभर में मनाएं रामायण उत्सव
भाजपा ने भारतीय कलाकृतियों को वापस लाने पर कहा, 'हम भारत से अवैध रूप से ले जाई गई भारतीय मूर्तियों और कलाकृतियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा हम भारतीय सभ्यता के स्थलों और स्मारकों को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करेंगे.रामायण को दुनिया भर में, खासकर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में, माना जाता है. हम सभी देशों में भगवान राम की मूर्त और अमूर्त विरासत को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे. हम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाएंगे.