क्या बिल गेट्स शुरुआती दिनों में एक गुस्सैल बॉस थे, जानिए खुद उन्होंने क्या कहा?
63 वर्षीय गेट्स अपनी युवावस्था की एक-दो चीजों को बदलने की इच्छा रखते हैं. यानी चीजें जैसी हुईं, वैसी न होती तो ज्यादा बेहतर होता.
क्या आप जानते हैं कि बिल गेट्स (Bill Gates) अपने जीवन के बारे में क्या बदलना चाहते हैं. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक हैं और फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. हालांकि इसके बावजूद 63 वर्षीय गेट्स अपनी युवावस्था की एक-दो चीजों को बदलने की इच्छा रखते हैं. यानी चीजें जैसी हुईं, वैसी न होती तो ज्यादा बेहतर होता.
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स ने रेडिट के सेसन 'ऑस्क मी एनीथिंग' में एक सवाल के जवाब में बताया, 'पहले वह एक अंतर्मुखी व्यक्ति थे.' इस आदत की वजह से लोग उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में एक ऐसा बॉस मामने लगे थे, जिसके साथ काम करना मुश्किल था. युवा सीईओ के रूप में वे लोगों से बहुत अधिक काम लेना चाहते थे और वे कर्मचारियों पर नजर रखते थे. इस प्रक्रिया में वे काफी गुस्सैल भी थे.
बिल गेट्स ने माना कि वह अपने शुरुआती दिनों में माइक्रोसॉफ्ट में 'सामाजिक रूप से बहुत अच्छे नहीं थे.' उन्होंने कहा कि उन्हें परिपक्व होने की जरूरत थी. गेट्स ने रेडिट के सत्र में बताया कि एक चीज उनके अंदर अच्छी थी और वह थी - सीखने की ललक. गेट्स अक्सर कहते हैं कि उनकी जिज्ञासा के चलते उन्हें सफलता पाने में मदद मिली.
उन्होंने 2017 में रेडिट के एक इंटरव्यू में कहा था, 'जिज्ञासा अद्भुत चीज है. जहां आप जो होने वाला है, उसका अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं. और जब वैसा नहीं होता है तो आप सोचते हैं: ये काम नहीं हुआ. मेरे तरीके में क्या कमी थी. मैं इस बारे में किससे बात करना चाहिए. मुझे क्या पढ़ना चाहिए.'