दुनिया के अमीरों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर का निधन, रग्बी फुटबॉल के थे शौकीन
दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.
बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ पॉल ऐलन. (फाइल फोटो)
बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ पॉल ऐलन. (फाइल फोटो)
दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिग गेट्स के बचपन के दोस्त पॉल ऐलन का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. ऐलन का सॉफ्टवेयर की दुनिया में बड़ा नाम रहा. माइक्रोसॉफ्ट को शुरू करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. अपने बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी. ऐलन की कंपनी वल्कन इंक ने बयान जारी कर उनके निधन की खबर दी. हाल ही में ऐलन ने खुद यह बात कही थी कि 2009 में जिस कैंसर (एनएच लिम्फोमा) का उन्होंने इलाज कराया था, उसने दोबार उन्हें घेर लिया है.
रग्बी फुटबॉल का था शौक
खेलों में खासी दिलचस्पी रखने वाले ऐलन को रग्बी फुटबॉल का बड़ा शौक था. उन्होंने पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स और सिऐटल सीहॉक्स की टीमें खरीद रखी थी. वह कई लीग में इन टीमों के मालिक के तौर पर शामिल भी हुए. अक्सर उन्हेें स्टेडियम में अपनी टीम के लिए चीयर करते देखा गया था.
बचपन के दोस्त के साथ मिलकर शुरू की थी माइक्रोसॉफ्ट
ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी. माइक्रोसॉफ्ट के लिए 1980 का साल मील का पत्थर साबित हुआ, जब आईबीएम कॉर्प ने पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला लिया. इसके बाद आईबीएम ने माइक्रोसॉफ्ट से पीसी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम मुहैया कराने को कहा. इस फैसले से माइक्रोसॉफ्ट तकनीक के मामले में पूरी दुनिया में बुलंदी पर पहुंच गया और सिऐटल के दो शख्स अरबपति बन गए.
Noted technologist and Microsoft co-founder Paul Allen passed away on Monday (local time)
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/woPkaaN2jG pic.twitter.com/Wgrpcz6asP
TRENDING NOW
परोपकार में बढ़ाया हाथ
बाद में दोनों ने खुद को परोपकार के लिए समर्पित कर दिया. उनके कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलते हैं. ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है.
दुनिया के अमीरों में हुए शामिल
साल 2010 में उन्हें 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. वे बिजनेस के साथ खेल में भी काफी सक्रिय रहते थे. फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति 20.30 बिलियन डॉलर थी.
1983 में खुद को किया कंपनी से दूर
1983 में ऐलन को बीमारी ने घेर लिया. उन्हें कैंसर से पीड़ित पाया गया. उन्होंने इसका इलाज भी शुरू किया. हालांकि, बीमारी के बाद से वे माइक्रोसॉफ्ट में वापस नहीं लौटे और खुद को कंपनी से दूर करने लगे. ऐलन ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में अपने पद से नवंबर 2000 को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें एक वरिष्ठ रणनीतिक सलाहकार के रूप में कंपनी के अधिकारियों को परामर्श देने के लिए कहा गया था.
दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल
2007 और 2008 में एलन को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की टाइम पत्रिका की सूची में शामिल किया गया था. उनके कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलते हैं. ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है.
09:56 AM IST