बिल गेट्स ने दोबारा हासिल किया सबसे अमीर व्यक्ति का मुकाम, जेफ बेजोस को ऐसे पछाड़ा
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.
माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आया उछाल, गेट्स बने सबसे अमीर शख्स. (Dna)
माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आया उछाल, गेट्स बने सबसे अमीर शख्स. (Dna)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. 2 साल पहले तक गेट्स को बेजोस ने इस पोजिशन से बेदखल कर दिया था. गेट्स को यह पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires index) में मिली है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गेट्स की संपत्ति में अचानक बढ़ोतरी का कारण माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आया उछाल है. शेयरों में उछाल उस फैसले से हुआ जो पेंटागन ने हाल में लिया है.
क्या है फैसला
आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग का 10 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए जेफ बेजोस भी लगे हुए थे. लेकिन अमेजन को यह कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल पाया.
TRENDING NOW
कितनी हो गई संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट के मिलने के बाद बिल गेट्स की संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है. वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति 108.7 अरब डॉलर है.
यूरोप के बर्नार्ड तीसरे सबसे अमीर
इंडेक्स में 500 लोगों की संपत्तियों को जगह दी गई है. इसमें यूरोप के Bernard Arnault की कुल संपत्ति 102.7 अरब डॉलर आंकी गई है. इससे वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
05:52 PM IST