इस दुकान पर मिलेगा Apple का नया iphone, प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू
एप्पल ने आईफोन के उन्नत मॉडल और स्मार्टवाच को बाजार में उतारने के ऐलान के साथ आईओएस 12 को 17 सितंबर से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है.
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन के उन्नत मॉडल और स्मार्टवाच को बाजार में उतारने के ऐलान के साथ आईओएस 12 को 17 सितंबर से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'आईओएस 12 के साथ नये फीचर आ रहे हैं.' इस बीच, चेन्नई की आपूर्तिकर्ता श्रृंखला चालने वाली कंपनी रेडिंगटन ने कहा है कि वह देशभर की अपनी खुदरा दुकानों पर एप्पल आईफोन के नये मॉडलों आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स की बिक्री करेगा. आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स 14 सितंबर (शुक्रवार) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 21 सितंबर से स्टोर पर मिलने लगेंगे.
2500 आउटलेट पर मिलेंगे नए फोन
रेडिंगटन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी देशभर के अपनी 2,500 खुदरा दुकानों के जरिए इन मॉडलों को बेचेगा. कैलिफोर्निया स्थित अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने बुधवार को एक नये स्मार्ट वॉच के अलावा आईफोन के उन्नत मॉडल भी लांच किया था. ये सभी उत्पाद अगले महीने से भारत के प्रमुख बाजारों में उपलब्ध होंगे.
नये ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट 17 सितंबर से
एप्पल ने साथ ही लिखा है कि नये ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट 17 सितंबर से उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक नये ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल यूजर 70 प्रतिशत अधिक तेजी से स्वाइप के जरिये कैमरा खोल सकेंगे, पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टाइप कर सकेंगे और एक से अधिक एप पर काम कर सकेंगे. यह अपडेट आईफोन 5एस और उसके बाद के सभी मॉडल, आईपैड मिनी 2 और उसके बाद के मॉडल एवं आईपॉड (छठी पीढ़ी) के लिए उपलब्ध होगा.
बड़े डिस्प्ले के साथ आए हैं नए फोन
आईफोन एक्स एस में 5.8 इंच और आईफोन एक्स एस मैक्स में 6.5 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही तेज और बेहतरीन डुअल कैमरा सिस्टम समेत अन्य फीचर्स भी दिये गये हैं. कंपनी ने कहा कि नए आईफोन के दाम 750 डॉलर, 1000 डॉलर और 1,100 डॉलर से शुरू होंगे.
76900 रुपए होगी शुरुआती कीमत
आईफोन एक्स आर 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी मॉडल में सफेद, काले, नीले और लाल रंग में उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है. ग्राहक 19 अक्तूबर से इसके लिये प्री-ऑर्डर कर सकेंगे और 26 अक्तबूर से यह फोन भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका समेत 50 से अधिक देशों और क्षेत्रों में मिलना शुरू हो जाएगा.