एप्‍पल (Apple Inc) के आईफोन की बिक्री लगातार घट रही है. इस कारण कंपनी में सबसे ज्‍यादा पैकेज पाने वाले अधिकारी एक-एक घर कंपनी छोड़ रहे हैं. अब खबर है कि ऊंची सैलरी पाने वाले कार्यकारियों में शामिल कंपनी की रिटेल प्रमुख एंजेला एरेंट्स भी अप्रैल में Apple को अलविदा कह देंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंजेला ने 2014 में Apple ज्‍वाइन किया था. उनका पैकेज सालान करीब 1.73 अरब रुपए (करीब 2.4 करोड़ डॉलर) था. हालांकि उनके नौकरी छोड़ने की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन Apple ने उनका उत्‍तराधिकारी तय कर दिया है. उनकी जगह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिरड्रे ओ ब्रायन लेंगे. वह 30 साल से कंपनी के साथ हैं. एंजेला 2015 की Forbes की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 25वें स्‍थान पर थीं.

आईफोन की बिक्री 15 फीसदी घटी

Apple ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 84.3 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 5 फीसदी कम है. वहीं, कंपनी के अन्य उत्पादों और सेवाओं से प्राप्त राजस्व में 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी के मुताबिक आईफोन से प्राप्त राजस्व में 15 फीसदी की गिरावट आई है, जोकि 52 अरब डॉलर रही. इसमें अंतरराष्ट्रीय बिक्री का योगदान 62 फीसदी है. यह पहली बार है कि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि कितने आईफोन की बिक्री हुई है. 

 

आईफोन्स के उत्पादन में 10 फीसदी कटौती की योजना

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक इसके साथ ही Apple ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए नए आईफोन्स की वर्तमान उत्पादन योजना में 10 फीसदी की कटौती की है. रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल ने अपने आपूर्तिकर्ताओं को नए आईफोन्स का उत्पादन कम करने को कहा है. पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब आईफोन निर्माता ने फ्लैगशिप डिवाइस के अपने नियोजित उत्पादन में कटौती की है.