iPhone Suspended in Brazil: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल आज अपना Apple Far Out Event करने जा रही है. इस इवेंट में Apple अपना iPhone14 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके ठीक पहले कंपनी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील एप्पल इवेंट के एक दिन पहले देश में बिना चार्जर के आईफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही ब्राजील ने एप्पल 2.3 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह ब्राजील के इस फैसले को चुनौती देगा. ब्राजील के इस फैसले का असर iPhone 12 और उसके बाद के वर्जन पर लागू है. ब्राजील सरकार का कहना है कि Apple अपने कस्टमर्स को iPhone का पूरा प्रोडक्ट नहीं दे रही है. 

एप्पल ने कहा- आगे करेंगे अपील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mac Rumors की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल (Apple Suspend in Brazil) ने ब्राजील के इस फैसले पर कहा है कि वह इस निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे. एप्पल ने कहा, "हमने पहले ही इस मामले में ब्राजील में कई अदालतों में जीत दर्ज की है और हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक अपने डिवाइस को चार्ज करने और कनेक्ट करने के विभिन्न विकल्पों से अवगत हैं.

2020 से बिना चार्जर के साथ आता है iPhone

Apple ने 2020 में अपना iPhone 12 लॉन्च किया था. इसी साल से कंपनी ने iPhone को बिना चार्जर के साथ बेचना शुरू किया था. जिसका मतलब है कि अगर कस्टमर्स को चार्जर भी चाहिए तो उन्हें इसे अलग से खरीदना होगा. एप्पल ने बताया था कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. 

आज होना है Apple Far Out Event 

एप्पल अपना Apple Far Out Event आज यानी 7 सितंबर को करने जा रही है. भारतीय समय के अनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. बता दें एप्पल आज इस इवेंट में अपने आईफोन 14 सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी  Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro, नए एयरपॉड्स प्रो 2 समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. 

क्या हो सकती है iPhone 14 की कीमत

एप्पल के इस मोस्ट अवेटेड इवेंट में आज यूजर्स को iPhone 14 सीरीज, Apple Watch Series 8, वॉच का नया 'Pro' वर्जन मिलने वाला है. इसके साथ ही आज एप्पल 'Far Out' इवेंट में AirPods Pro, iPad को लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल के एनलिस्ट Ming Chi-Kuo का मानना है कि एप्पल अपने Pro सीरीज के दाम बढ़ा सकता है. iPhone 14 Pro $1,099 यानी 87,838 रुपए और iPhone 14 Pro Max $1,199 यानी 95,830 कीमत के आस पास लॉन्च हो सकता है. लेकिन भारतीय कीमत के मुकाबले आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत इससे बढ़कर हो सकती है.