जेफ बेजोस के छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का 'ताज', जानें अब कौन है सबसे 'धनवान'
गुरुवार को अमेजन के शेयरों में आई 7 फीसदी की गिरावट के बाद जेफ बेजोस की संपत्ति 103.9 डॉलर पर आ गई है. बेजोस पहले पायदान से फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
अमेजन (Amazon) के फाउंडर और CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया है. अब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं. उनकी जगह किसी और ने ले ली है. दरअसल, गुरुवार को कुछ ही घंटों में जेफ बेजोस ने अपना ताज गवां दिया. गुरुवार को अमेजन के शेयरों में आई 7 फीसदी की गिरावट के बाद जेफ बेजोस की संपत्ति 103.9 डॉलर पर आ गई है. बेजोस पहले पायदान से फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी जगह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. बिल गेट्स की कुल संपत्ति 105.7 अमेरिकी डॉलर है.
पिछले साल थे आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर शख्स
अमेजन के चीफ बेजोस ने पिछले साल यानी 18 जुलाई 2018 को अमीरी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. उस वक्त जेफ बेजोस की संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वह आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. हालांकि, उसके बाद से उनकी संपत्ति में लगातार गिरावट देखने को मिली. लेकिन, बीते गुरुवार को वह फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए. हालांकि, इससे पहले उन्होंने अरबपति बिल गेट्स को पछाड़कर ही सबसे अमीर व्यक्ति का ताज हासिल किया था.
ओपन स्पेस में काम करते हैं जेफ
जेफ बेजोस का पूरा नाम जेफ प्रेस्टन बेजोस है. जेफ का जन्म 12 जनवरी 1964 में हुआ था. जेफ बेजोस ने साल 1986 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से स्नातक की और उसके बाद कंप्यूटर साइंस के फील्ड में काम किया. इसके बाद जेफ बेजोस ने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का काम किया और फिर 1994 में न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक की यात्रा करने के बाद उन्होंने amazon.com की स्थापना की. बेजोस एक अमेरिकन इंटरनेट आंत्रप्रिन्योर और इन्वेस्टर हैं.
दानवीरों की लिस्ट में नहीं है नाम
फोर्ब्स के अनुसार जेफ के पास 103 अरब डॉलर की संपत्ति है. जेफ कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर डोनेट कर चुके हैं. हालांकि, जेफ का नाम अभी भी अरबपति दानवीरों की सूची में शामिल नहीं है. दुनिया के 167 सबसे अमीर लोग अपनी कुल संपत्ति का आधा से ज्यादा हिस्सा दान करने के लिए हामी भर चुके हैं. इसमें बिल गेट्स के अलावा फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं.
चैलेंज लेने से हिचक नहीं
बेजोस के मुताबिक, वो ऐसे लोगों को बहुत पंसद करते हैं जिनमें चैलेंज लेने की क्षमता हो और उनमें किसी भी तरह की झिझक न हो और ऐसे लोग अच्छे परिणाम को हासिल करने के लिए मुश्किल रास्ते चुनते हैं. मैं ऐसे लोगों को सिलेक्ट करने से पहले उसका ट्रैक रिकॉर्ड भी देखना चाहूंगा.
मैक्डोनाल्ड में की थी पहली नौकरी
कम लोग ही जानते हैं कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही जेफ बेजोस ने नौकरी करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उनकी सबसे पहले नौकरी मैक्डोनाल्ड में की थी. उस समय वो 16 साल के थे. उन्हें सफाई का काम मिला. वो जमीन पर पड़े कैचप को साफ करते थे. हालांकि, ये काम उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन दिनों जेफ बेजोस नाना-नानी के साथ रहते थे. छुट्टियों में उन्होंने मैक्डोनाल्ड में नौकरी कर ली. लेकिन, इस नौकरी में उन्हें पहले ही दिन सफाई का ऐसा काम दे दिया गया, जो उन्हें बिल्कुल रास नहीं आया. लेकिन, यहां उन्हें जो भी सीख मिली, उसे उन्होंने आगे अपनी कंपनी अमेजन में लागू किया.