अमेजन के CEO जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति हैं. प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्‍स के मुताबिक उनकी रीयल टाइम नेट वर्थ 153.7 अरब डॉलर है. हाल में 1 कार्यक्रम में उन्‍होंने अपनी सफलता के मंत्र लोगों से साझा किए. उनसे लोगों ने जानना चाहा था कि बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले क्‍या करना चाहिए? इस सवाल पर बेजोस ने 4 मंत्र दिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- जुनून

बेजोस ने कहा कि काम के प्रति जुनून ही सफलता की पहली सीढ़ी है. इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक दरअसल, आप ऐसे लोगों के साथ प्रतिस्‍पर्धा कर रहे होते हैं, जो खुद बड़े जुनूनी हैं. आपको बिजनेस में सफल होने के लिए मिशनरी होना पड़ेगा न कि लालची.

2- जोखिम उठाने की क्षमता

जेफ ने कहा कि अगर आपका पास ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें कोई रिस्‍क नहीं है तो इसके मायने हैं कि उसे पहले ही और कोई कर चुका होगा. उस आइडिया पर अमल करने से आपको ज्‍यादा कुछ हासिल नहीं होगा. वह महज 1 एक्‍सपेरिमेंट बनकर रह जाएगा. हमें हमेशा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए और फेल्‍योर की बात करनी चाहिए.

3- फेल होने का साहस

जेफ से जब यह सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि हमें बिजनेस में बड़ा घाटा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. क्‍योंकि बिना घाटा उठाए आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे. अगर ऐसा नहीं है तो हम उतना अथक प्रयास नहीं कर रहे. आप जितना प्रयास करेंगे, उतना फेल होंगे. यही सही भी है. बेसबास में 1 शॉर्ट पर अधिकतम 4 रन मिलते हैं लेकिन बिजनेस में सफल होने पर आप 100 रन तक बना सकते हैं. इसलिए आपको बिजनेस में कड़ी मेहनत करनी होती है. आप कई बार फेल होंगे लेकिन इससे उबरने की कला भी आनी चाहिए.

4- सुनें ज्‍यादा

जेफ ने बताया कि जो भी लोग सफल हुए हैं, उनमें ज्‍यादा सुनने की आदत है. वह खुद को लगातार बदलते रहते हैं. यानि परिवर्तन के साथ जीते हैं. अगर आप अपने आपको समय पर नहीं बदलेंगे तो आपके साथ काफी गलत होने की आशंका रहेगी. जो लोग सफल हुए हैं, उनमें सबसे बड़ी खूबी यही है कि वे किसी बहाव या पक्षपात में नहीं पड़ते.