क्या सच में धरती पर रहते हैं एलियन? पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी का ये दावा उड़ा देगा आपके होश
Aliens on Earth: क्या पृथ्वी पर एलियन रहते हैं और अमेरिका हमसे ये जानकारी छिपा रहा है. अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारी ने ऐसा दावा कर दिया, जो आपके होश उड़ा देगा.
Aliens on Earth: हमारी पृथ्वी पर क्या दूसरी दुनिया या ग्रहों के लोग रहते हैं? हम सामान्य रूप से जिन्हें एलियन कहते हैं, उनके हमारे दुनिया में होने के कई दावे समय-समय पर होते रहे हैं, जिसमें ये भी कहा जाता है कि अमेरिका का इन लोगों से डायरेक्ट नाता है. लेकिन इन सभी बातों का आज तक कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मौजूद है. लेकिन अब अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारी ने ऐसा दावा कर दिया, जो एक बार फिर नए सिरे एलियंस के अस्तित्व को हवा देगा. रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रुश (David Grusch) ने इस कांग्रेस में बताया कि अमेरिका लंबे समय से चल रहे अपने उस प्रोग्राम को छुपाते आई है, जिसमें अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं (UFO) को ढूंढने के लिए रिवर्स इंजनियरिंग का काम किया जा रहा है. हालांकि पेंटागन ने ग्रुश के दावों को खारिज किया है.
अमेरिका में हैं एलियन?
हाउस ओवरसाइट उपसमिति के समक्ष ग्रुश ने बताया कि UFO के लिए अमेरिका Unidentified Aerial Phenomena (UAP) शब्द का इस्तेमाल करता है. इसमें रहस्मय विमानों का अध्ययन, वस्तुओं और छोटे हरे आदमियों की बात करता है. हाल के वर्षों में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन ने इस चिंता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा मामले के रूप में अधिक जोर दिया है.
रिवर्स इंजीनियरिंग पर काम कर रहा अमेरिका
ग्रुश ने बताया कि उन्हें 2019 में UAP पर एक सरकारी टास्क फोर्स के प्रमुख द्वारा टास्क फोर्स के मिशन से संबंधित सभी उच्च वर्गीकृत कार्यक्रमों की पहचान करने के लिए कहा गया था. उस समय, ग्रुश को राष्ट्रीय टोही कार्यालय के लिए विस्तृत रूप से नियुक्त किया गया था. ये एजेंसी अमेरिकी जासूसी उपग्रहों का संचालन करती है.
ग्रुश ने बताया कि इस दौरान उन्हें एक बहु-दशकीय UAP क्रैश के मिलने के बारे में बताया गया था, जिस पर रिवर्स इंजीनियरिंग कार्यक्रम चलाए जाने की भी जानकारी मिली थी. हालांकि इस बारे में मुझे अधिक जानकारी देने से मना कर दिया गया.
क्या अमेरिका के पास हैं एलियन
ये पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी सरकार को दूसरे ग्रहों पर जीवन के बारे में कोई जानकारी है, उन्होंने कहा कि अमेरिका को संभवत: 1930 के दशक से गैर-मानवीय गतिविधि या एलियन के बारे में पता है. पेंटागन ने ग्रुश के इन दावों का खंडन किया है.
एक बयान में रक्षा विभाग की सू गफ ने कहा कि जांच के दौरान ग्रुश के दावों को सही साबित करने के लिए कोई जानकारी नहीं मिली है. अमेरिका के पास किसी और ग्रह के जीवन के कब्जे या रिवर्स इंजीनियरिंग के किसी प्रोग्राम के बारे में कोई तथ्य नहीं मौजूद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें