Saudi Aramco के बाद Alibaba ला रहा है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा IPO, पढ़ें डीटेल्स
अलीबाबा (Alibaba) ने हांगकांग में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने का ऐलान किया है.
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Saudi Aramco के आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस आईपीओ को लेकर चर्चा है कि यह आईपीओ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ है. लेकिन, सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के बाद अब दुनिया की एक और दिग्गज कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है.
चीन की दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने हांगकांग में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने का ऐलान किया है. अलीबाबा ने आईपीओ की बिक्री के लिए शेयर मूल्य 176 हांगकांग (Hong Kong) डॉलर तय कर दिया है. यह करीब एक दशक में हांगकांग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
अलीबाबा के मुताबिक, आईपीओ के जरिये कंपनी 50 करोड़ शेयर बेचेगी. इन शेयरों की बिक्री 176 हांगकांग डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर की जाएगी. इसके अलावा कंपनी के पास 7.5 करोड़ और शेयर बेचने का भी विकल्प होगा. इस तरह कंपनी आईपीओ से करीब 13 अरब डॉलर की राशि जुटा सकती है.
देखें Zee Business LIVE TV
सऊदी अरामको का आईपीओ
बता दें कि इससे पहले चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने 25 अरब डॉलर का आईपीओ जारी किया था और उस समय यह दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ था. लेकिन पिछले दिनों दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था. सऊदी अरामको ने अपने आईपीओ से करीब 40 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट तय किया है.