Ajay Banga: विश्व बैंक के प्रमुख बनने के बाद अजय बंगा पहली बार भारत आ रहे हैं.  अगले हफ्ते वे अहमदाबाद में G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे. बंगा ने जून के पहले हफ्ते में World Bank की कमान संभाली थी. वे भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने दोनों इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन- IMF और वर्ल्ड में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभाला है.

गुजरात में G20 की बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के पास अभी G20 की अध्यक्षता है. गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में G20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा. अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा.  अजय बंगा ने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

डेविड मालपास  की जगह आए हैं Ajay Banga

बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. वह डेविड मालपास के स्थान पर आए हैं, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था. बंगा इससे पहले जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे. उससे पहले वह वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे. मास्टरकार्ड में लगभग 24,000 कर्मचारी काम करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें