Ajay Banga World Bank President: भारतीय अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा (Ajay Banga) को वर्ल्ड बैंक का नया प्रेसिडेंट बनाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को World Bank के नए प्रेसिडेंट के रूप में नॉमिनेट किया है. प्रेसिडेंट बाइडेन ने एक बयान में कहा कि अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में वर्ल्ड बैंक को लीड करने के लिए बिल्कुल सही हैं. 63 साल के अजय बंगा (Ajay Banga) इस जनरल अटलांटिक (General Atlantic) में वाइस चेयरमैन हैं. इससे पहले वह मास्टरकार्ड के प्रेसिडेंट और सीईओ थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो बाइडेन ने कही ये बात

बाइडन ने कहा, "अजय ने सफल, ग्लोबल कंपनियों को बनाने में और उनके मैनेजमेंट में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है. इन कंपनियों ने डेवलपिंग इकोनॉमी में जॉब्स और इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहित किया."

मिल चुका है पद्मश्री

उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि बंगा को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें