आप नौकरी पाने के लिए कितना कुछ करते हैं. लेकिन अगर 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी सिर्फ बिस्किट (Biscuits) को चखने भर से मिल जाए तो कितना अच्छा हो. आप कहेंगे, ये क्या मजाक है. लेकिन बता दें, यह कोई मजाक नहीं, सौ प्रतिशत सच है. जी हां, स्कॉटलैंड की एक बिस्किट बनाने वाली कंपनी बॉर्डर बिस्किट्स (Border Biscuits) ने मास्टर बिस्किटियर के पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकाली है. इसमें बिस्किट चखने वाले को नौकरी ऑफर की जाएगी. सालाना पैकेज 40 हजार पाउंड यानी करीब 40 लाख रुपये दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट का सलेक्शन

बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी एक फैमिली रन बिस्किट्स मैनुफैक्चरर कंपनी है, जिसे उसके लेटेस्ट बिस्किट्स को चखने वाले की तलाश है. आप यह सोच रहे होंगे कि बिस्किट चखना तो बेहद आसान काम है, कोई भी चखकर नौकरी ले सकता है. लेकिन ठहरिये, आपको बता दें, सलेक्शन उसी कैंडिडेट का होगा जिसमें स्वाद और बिस्किट प्रोडक्शन की गहरी समझ होगी और लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल शानदार होगा.  

जॉब में मिलेगी ये सुविधाएं 

बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी जिस कैंडिडेट को इंटरव्यू में सलेक्ट करेगी, उसे साल में 35 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी. इंडिपेंडेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक, सलेक्ट हुए कैंडिडेड को साथ ही सालभर फ्री में बिस्किट्स भी खाने की मिलेगी. यह जॉब एक फुलटाइम जॉब है.

कंपनी का क्या है कहना

बॉर्डर बिस्किट्स’ के एमडी पॉल पार्किंस के मुताबिक, कंपनी देशभर के लोगों को अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उनका यह भी कहना है कि कुछ अच्छे कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसी तरह, कंपनी में हेड ऑफ ब्रांड सूजी कारलॉ का कहना है कि कंपनी कस्टमर्स को सबसे शानदार स्वाद और क्वालिटी के बिस्किट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.