जरा सोचिए, जब आप 7 साल के थे तो क्‍या करते थे? वही स्‍कूल जाना, होमवर्क करना और खेलना. थोड़े बड़े होकर शौक बदल जाती है और बच्‍चे TV देखने से लेकर आउटडोर गेम पर ज्‍यादा ध्‍यान देने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बच्‍चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो Forbes के अनुसार सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला YouTube स्‍टार है. रेयान नाम के इस बालक का Ryan Toys Review यूट्यूब चैनल है. इस यूट्यूब चैनल से इसने एक साल में 22 मिलियन डॉलर यानी लगभग 155 करोड़ रुपये कमाई की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.70 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स हैं रेयान के इस YouTube चैनल के

7 साल के रेयान के यूट्यूब चैनल के सब्‍सक्राइर्स की संख्‍या 1.70 करोड़ है. इस चैनल पर रेयान को अपने खिलौने से खेलते और उन्‍हें अनबॉक्‍स करते हुए दिखया जाता है. रेयान यह सारे काम कैमरे के सामने करता है. एक व्‍यक्ति उसके वीडियो को शूट करता है और YouTube पर अपलोड करता है जिसे उसके करोड़ों चाहने वाले देखते हैं. Forbes के अनुसार, अपने चैनल के व्‍यूज और उसपर आने वाले विज्ञापन की मदद से रेयान की कमाई होती है.

रेयान की कहां-कहां से होती है कमाई

रेयान का एक और चैनल है Ryan's Family Review. अब आप सोचेंगे कि रेयान इतनी कमाई कैसे करता है तो Ryan Toys Review चैनल पर आने वाले प्री-रॉल विज्ञापनों से वह 21 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 147 करोड़ रुपये) की कमाई करता है. स्‍पांसर्ड विज्ञापनों के जरिए वह 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ रुपये कमाता है. Forbes के अनुसार, रेयान के सबसे ज्‍यादा देखे गए वीडियो में उसका डिजनी टॉयज और पाव पैट्रोल के साथ खेलने वाला वीडियो शामिल है. इन वीडियो को 1 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चे देख चुके हैं. Forbes की लिस्‍ट के अनुसार YouTube से सबसे ज्‍यादा कमाई करने वालों में इस साल जेक पॉल, ड्यूड परफेक्‍ट, डैन टीडीएम और जेफ्री स्‍टार शामिल हैं.