पाकिस्‍तान के एक पूर्व जज सिकंदर हयात उस समय हैरान रह गए, जब उन्‍हें शनिवार को पता चला कि उनके नाम पर 2200 कारें रजिस्‍टर्ड हैं. हालां‍कि हयात के वकील मियां जफर ने पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल ने केवल एक कार खरीदी है. पाकिस्‍तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर में यह बात कही गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RTO में 2224 कारें जज के नाम रजिस्‍टर मिलीं

हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्‍यूज की खबर के अनुसार, जफर ने कहा-मेरे मुवक्किल के नाम पर 2,224 कारें पंजीकृत मिलीं. पूर्व जज हयात के वकील ने ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व जज को एक कार का चालान प्राप्‍त हुआ, जिसे उन्‍होंने खरीदा भी नहीं था. पंजाब एक्‍साइज एंड टैक्‍सेशन डिर्पाटमेंट द्वारा इस बाबत जानकारी दिए जाने के बाद यह सामने आया कि हयात 2,224 वाहनों के पंजीकृत मालिक थे.

पाक सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी

इसके बाद पाकिस्‍तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब एक्‍साइज डिपार्टमेंट के सचिव और निदेशक को इस मामले में एक रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. अदालत ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

कर्ज के बोझ तले दबा है पाकिस्‍तान

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर काफी दबाव है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आईएमएफ से मदद मांग रहे हैं. खान का कहना है कि मित्र देश उनकी मदद को तैयार हैं. खान ने देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसमें लक्जरी कारों की बिक्री, मितव्ययता शामिल है.