पांच भारतीय-अमेरिकी महिला 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की बैरन (Barron's) की चौथी सालाना लिस्ट में हैं, जिन्होंने फाइनेंस सर्विस इंडस्ट्री में प्रमुखता हासिल की है. साथ ही इस इंडस्ट्री के भविष्य को शेप देने में मदद की है. इस लिस्ट में जेपी मॉर्गन की अनु अयंगर, एरियल इन्वेस्टमेंट्स की रूपल जे भंसाली, गोल्डमैन सैक्स ग्रुप की मीना लकड़ावाला-फ्लिन, फ्रैंकलिन टेम्पलटन की सोनल देसाई और बोफा सिक्योरिटीज की सविता सुब्रमण्यन शामिल हैं.

जेपी मॉर्गन में हैं अनु अयंगर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयंगर जेपी मॉर्गन में मर्जर एंड एक्वाजिशन की ग्लोबल हेड हैं. इस पद पर उन्होंने 2020 से डिवीजन के डिप्टी-हेड के रूप में सर्विस देने के बाद जनवरी में ग्रहण किया था. चुनौतीपूर्ण बाजारों में नेविगेट करते समय वह ग्राहकों को विशेषज्ञता और स्थिरता के बराबर उपाय प्रदान करती हैं. बैरोन के अनुसार, उन्होंने 'विलय-और-अधिग्रहण क्षेत्र में नंबर क्रंचिंग, कानूनी अनुबंधों और ग्राहक संबंधों के निर्माण के अपने प्यार को इसका श्रेय दिया है.

रूपल जे भंसाली निभा रही हैं बड़ी भूमिका

एरियल इन्वेस्टमेंट्स की वैश्विक इक्विटी रणनीति की मुख्य निवेश अधिकारी और पोर्टफोलियो प्रबंधक 55 वर्षीय भंसाली बाजार की वर्तमान स्थिति को एक ऐसे समय के रूप में देखती हैं जब निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को फिर से स्थापित करना चाहिए, क्योंकि अतीत में जो काम किया वह 'अगले दशक में काम आने की संभावना नहीं है. उनका मानना है कि उनका जन्म पैसे को मैनेज करने के लिए हुआ है. साथ ही महिलाओं को फाइनेंस में काम करने के लिए प्रोत्साहित करना उनका जुनून है.

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के लिए काम करती हैं सोनल देसाई

58 वर्षीय देसाई, 2018 में फ्रैंकलिन टेम्पलटन के इतिहास में पहली महिला मुख्य निवेश अधिकारी बनीं. वह 137 अरब डॉलर की संपत्ति की देखरेख करती हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, ड्रेस्डनर क्लेनवॉर्ट वासरस्टीन और थेम्स रिवर कैपिटल के लिए काम करने के बाद वह 2009 में फर्म में शामिल हुई थीं. बैरन के अनुसार, खेल के दौरान चोट के तुरंत बाद फाइनेंस में उनका करियर शुरू हुआ. वह एक उत्साही जिमनास्ट थी जो एक समय ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी. लकड़ावाला-फ्लिन को अपने घुटने को ठीक करने के लिए जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में रहना पड़ा. उन्होंने संस्थागत इक्विटी बिक्री डेस्क पर काम करते हुए फ्रीडमैन, बिलिंग्स, रैमसे ग्रुप में इंटर्नशिप की.

BoFA में इक्विटी एंड क्वांटिटेटिव स्टैरेटीज हेड हैं सविता सुब्रमण्यन 

सुब्रमण्यन बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज में अमेरिकी इक्विटी और क्वांटिटेटिव स्ट्रैटेजी की प्रमुख हैं. वह इक्विटी के लिए अमेरिकी सेक्टर के आवंटन की सिफारिश करने और एसएंडपी 500 और अन्य प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों के लिए पूर्वानुमान निर्धारित करने के साथ-साथ संस्थागत और व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए फर्म की क्वांटिटेटिव इक्विटी रणनीति के विकास और मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार हैं. बता दें कि बैरन्स फाइनेंशियल न्यूजपेपर्स का एक प्रमुख सोर्स है, जो स्टॉक, निवेश और दुनिया भर में बाजार कैसे चल रहे हैं, इस पर गहन विश्लेषण और टिप्पणी करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें