यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने और सिल्वर बटन पाने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करें.
वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो, एडिटिंग और वॉइस ओवर भी साफ हो.
रोजाना कम से कम एक वीडियो अपलोड करें, जिससे सब्सक्राइबर बढ़ें.
अपने कंटेंट को सर्च में लाने के लिए SEO का ध्यान रखें.
वीडियो का थंबनेल ऐसा हो कि यूजर बिना क्लिक किए न रह सके.
वीडियो का टाइटल दिलचस्प और आकर्षक बनाएं.
रोज YouTube Shorts वीडियो अपलोड करें,जिससे जल्दी वायरल हो.
कम्युनिटी टैब पर भी एक वीडियो रोज़ पोस्ट करें.
दूसरे YouTubers के साथ मिलकर काम करें, इससे व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ें.
वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप्स को सोशल मीडिया पर शेयर करें.
कंटेंट ट्रेंड्स और दर्शकों की पसंद के हिसाब से बनाएं.
दर्शकों की समस्याओं का समाधान देने वाले वीडियो बनाएं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!