World के सबसे महंगे शॉपिंग स्ट्रीट, List में भारत का भी एक मार्केट

Aishwarya Awasthi

Nov 24,2024

दुनिया में कई स्ट्रीट मार्केट अपने महंगेपन के लिए फेमस हैं.

जी हां कई मार्केट ऐसे हैं जहां दुकान किराए पर लेना तक मुश्किल है.

दुनिया के महंगे मार्केट में अब भारत का खान मार्केट भी शामिल हो गया है.

दिल्ली का खान मार्केट ग्लोबल रिटेल स्ट्रीट बाजारों में 22वें स्थान पर पहुंचा.

खान मार्केट में जमीन की कीमत $229 (₹19,330) प्रति वर्ग फुट सालाना है.

इटली का मिलान का "वाया मोंटेनापोलियोन" 2,0 47 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना किराए के साथ दुनिया का सबसे महंगा है.

इटली का ये मार्केट न्यूयॉर्क में अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे आ चुका है.

लंदन की न्यू बॉन्ड स्ट्रीट वार्षिक किराया $1,762 प्रति वर्ग फुट के साथ तीसरे स्थान पर है.

हांगकांग का त्सिम शा त्सुई  $1,607 प्रति वर्ग फुट वार्षिक किराए पर सूची में शामिल है.

पेरिस के रिटेल बाजार इस सूची में उच्च स्थान पर हैं.

टोक्यो, सियोल, और हांगकांग एशिया के प्रमुख बाजारों में शामिल हैं.

ज्यूरिख, विएना, और सिडनी जैसे बाजारों ने भी प्रमुखता पाई है.

(मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024 की रिपोर्ट)

Thanks For Reading!

Next: नौकरी वाले लोगों के लिए बेस्ट टैक्स सेविंग टिप्स, तुरंत Follow करें