क्यों मनाते हैं World Environment Day, जानें इस साल की थीम
05 june 2024
Aishwarya Awasthi
Jun 05,2024
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जाता है.
प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए मनाते हैं ये डे.
इस दिन को मनाने का फैसला साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्टॉकहोम सम्मेलन में हुआ था.
इसके बाद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं.
उस समय विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी’ थी.
प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण दिवस को मना रहे हैं.
इस साल थीम Land Restoration, Desertification And Drought Resilience” है.
खास दिन थीम का फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है.
साथ ही इस दिन पेड़-पौधों को खास रूप से लगाते हैं.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें