सर्दियों में पशुओं को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है.
हेल्दी फूड से उनका स्वास्थ्य और दूध उत्पादन बेहतर बना रहता है.
तो जानेंगे सर्दियों में गाय का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाए.
नेपियर घास, जिसे 'हाथी घास' भी कहा जाता है.
ये घास गाय के लिए बेहद फायदेमंद है और यह गन्ने की तरह दिखती है.
नेपियर चारा गाय के लिए ऊर्जा और प्रोटीन का उत्तम स्रोत है.
ये दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करती है.
इस घास की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय मार्च और दिसंबर होता है.
इसको भूसे में मिलाकर खिलाने से पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ता है.
इसका नियमित सेवन पशुओं के स्वास्थ्य को सुधारता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!