कार के शीशों पर नहीं जमेगी भाप, अगर ये काम कर लें आप

Aishwarya Awasthi

Jan 07,2025

सर्दियों में कार शीशों पर भाप की समस्या आम हो जाती है.

कुछ टिप्स की मदद से कार के शीशे से भाप गायब कर सकते हैं.

कार के एसी को खोलें इससे केबिन की नमी कम होगी व विंडशील्ड पर भाप नहीं जमती.

ड्राइविंग करते समय विंडो को थोड़ी खुली छोड़ सकते हैं .

कार के हीटर का उपयोग करें ताकि अंदर का तापमान बढ़ सके और भाप जमा न हो.

अगर भाप जमा हो जाए, तो तुरंत साफ और सूखे कपड़े से शीशों को पोंछ लें.

शीशों को नम कपड़े से पोंछें, जिससे धुंध जमने की संभावना कम हो जाती है.

गाड़ी पार्क करें तो विंडशील्ड कवर का यूज करें, यह ओस और धुंध जमने से रोकता है.

साथ ही शैंपू से शीशे साफ करने से स्टीम की परत कम हो सकती है.

डिफॉगर स्प्रे का उपयोग करें, जो शीशे पर भाप जमने से रोकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: जनवरी में हरा रहेगा मनी प्लांट,फॉलो करें ये सिंपल टिप्स