सर्दी आने से पहले हमको प्रदूषण घेर लेता है.
लेकिन ये प्रदूषण सर्दी आने के पहले ही क्यों घेरता है.
असल में 5 कारणों से ऐसा होता है?
ठंडी हवा की सघनता और धीमी गति के कारण प्रदूषक उसमें फंस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते.
ठंडी हवा का घनत्व बढ़ना
ठंडी हवा वायुमंडलीय ढक्कन बनाकर प्रदूषकों को फैलने से रोकती है, जिससे वे वायुमंडल में फंस जाते हैं.
वायुमंडलीय ढक्कन बनना
सर्दियों में घरों को गर्म करने के लिए चिमनी और लकड़ी के स्टोव का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे धुआं निकलता है.
चिमनी और लकड़ी के स्टोव से धुआं
उत्तर भारत में चावल की कटाई के बाद किसान पराली जलाते हैं, जिससे स्मॉग की समस्या बढ़ती है.
पराली जलाना
सर्दियों में लोग ज़्यादा कारों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड बनता है.
ज़्यादा कारों का इस्तेमाल
Thanks For Reading!