सोना को खरीने की पितृपक्ष में मनाही होती है.
कभी सोचा है कि क्यों श्राद्ध में सोना को नहीं खरीदते हैं.
असल में इन दिनों सोना को नहीं खरीदने की बातें कही जाती हैं.
मानते हैं इन दिनों सोना खरीदने से पितृ नाराज होते हैं.
इन दिनों सोना अगर खरीदते भी हैं तो बस दान करने के लिए.
ज्योतिष शास्त्र में सोना को खरीदना खुद के लिए अशुभ मानते हैं.
यही कारण है कि श्राद्ध पक्ष में सोना सस्ता भी होता है.
हालांकि शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 73,525 ट्रेंड कर रहा था.
Thanks For Reading!