मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं.
मनी प्लांट घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलाता है.
मनी प्लांट हवा को शुद्ध रखने में भी हेल्प करता है.
इसे थोड़ी सी केयर से हरा भरा रखा जा सकता है.
मनी प्लांट छोटे घरों और ऑफिस के लिए बेस्ट है.
इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाना आसान और सस्ता है.
Feng Shui और Vastu Shastra के हिसाब से इसको लगाने से धन संपत्ति बढ़ती है.
मानते हैं इस पौधे को घरों में जरूर लगाना चाहिए.
इसको हरा रखने के लिए जलनिकासी वाली मिट्टी, अच्छी धूप और जैविक खाद चाहिए होगी.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!