गलत दिशा में ले जाता है Google Maps?  कैसे बचें और सही रास्ता पाएं?

Aishwarya Awasthi

Jan 05,2025

Google Maps एक उपयोगी नेविगेशन टूल है.

यह ऐप रियल टाइम ट्रैफिक और सैटेलाइट व्यू जैसे फीचर्स देता है.

कभी-कभी Google Maps गलत दिशाएं दिखा सकता है.

गलत दिशा दिखाने का कारण डेटा अपडेट न होना हो सकता है.

सड़क बंद होने या बदलाव का अपडेट न होने से गलत रास्ता दिखता है.

GPS सिग्नल कमजोर होने से लोकेशन सटीक नहीं होती.

घने जंगल, पहाड़ी इलाकों या बिल्डिंगों के अंदर GPS काम नहीं करता.

तकनीकी खराबी या सर्वर की गड़बड़ी भी गलत जानकारी का कारण है.

गलत जानकारी से बचने के लिए यात्रा से पहले रेटिंग और रिव्यू पढ़ें.

सैटेलाइट व्यू और 360-डिग्री व्यू देखकर लोकेशन कन्फर्म करें.

रास्ते में स्थानीय लोगों से पूछकर सही दिशा जानें.

गलत दिशा से बचने के लिए हमेशा सावधानी से नेविगेशन करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Gold Investment: सोने में निवेश से पहले जानें ये टिप्स, होगा दोगुना फायदा!