गर्मियों में क्यों गिरता है कार का माइलेज, कारण चौंका देगा...

Aishwarya Awasthi

Apr 16,2024

कार खरीदते समय लोग माइलेज पर अधिक ध्यान देते हैं.

लेकिन गर्मियों में अक्सर कार का माइलेज गिरता है.

सवाल ये है कि गर्मी में क्यों माइलेज गिरता है.

गर्मी में कार का एसी जितना अधिक इस्तेमाल होगा, माइलेज उतना ही कम हो जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एसी इंजन पर भार बढ़ने से  मेंटेन करने के लिए ज्यादा फ्यूल लगता है और माइलेज गिरता है.

गर्मी में बार-बार एसी खोलने बंद करने का बुरा असर भी माइलेज पर होता है.

मानते हैं कार का शीशा ड्राइविंग के टाइम खोलने से गिरेगा माइलेज.

तेज स्पीड में ड्राइविंग करने से भी गिरेगा माइलेज.

टायर में पर्याप्त प्रेशन ना होने से भी माइलेज गिरता है.

Thanks For Reading!

Next: मिलेट्स उत्पादन में ये स्टेट हैं टॉप पर,देखें पूरी List