दिवाली पर कार खरीदना ना हो जाए आफत,दिमाग में रखें टिप्स

Aishwarya Awasthi

Oct 28,2024

फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री में बढ़ती है.

हालांकि नई गाड़ी खरीदने से पहले अपने बजट का ध्यान रखें.

मार्केट में कई ऑफर्स के चलते लोग बजट से अधिक खर्च कर देते हैं.

अपनी जरूरत को समझकर ही गाड़ी खरीदें.

कम फीचर्स या कम किमी चलाने वालों के लिए सस्ती गाड़ियां सही हैं.

एक से अधिक डीलरशिप से जानकारी लेकर बेहतर सौदा करें.

अलग डीलर से छूट या जल्दी डिलीवरी का फायदा मिल सकता है.

गाड़ी फाइनल करने के बाद जरूरी औपचारिकताओं को पहले पूरा करें.

डिलीवरी के समय औपचारिकताएं पूरी करने से समय अधिक लगता है.

पहले से औपचारिकताएं पूरी करने से डिलीवरी जल्दी होती है.

फेस्टिव ऑफर्स की जानकारी और तुलना करना महत्वपूर्ण है.

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp के जबरदस्त टॉप बेस्ट फीचर्स, तुरंत नोट करें