बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए Unsafe है ये कार,मिली 0 रेटिंग

Aishwarya Awasthi

Nov 25,2024

Citroen C3 Aircross को Latin NCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार रेटिंग मिली है.

यह रेटिंग कार की सेफ्टी के लिहाज से बेहद खराब मानी जाती है.

Latin NCAP ने पैसेंजर सेफ्टी के लिए 33.01% और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 11.37% स्कोर दिया.

सेफ्टी रेटिंग का असर कंपनी की बिक्री पर पड़ सकता है.

भारत में सेफ्टी रेटिंग देखकर ग्राहक कार खरीदना पसंद करते हैं.

Citroen पहले ही भारत में बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है.

क्रैश टेस्ट में एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल थे.

मॉडल में AEB Pedestrian, AEB City, और स्पीड असिस्ट्स सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स थे.

झुलसा जैसी बीमारियों से बचाने के लिए फसल की नियमित निगरानी करें.

Citroen C3 Aircross का माइलेज 18.5 kmpl बताया गया है.

कंपनी ने कहा कि भारतीय ग्राहकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.

कंपनी ने 6 एयरबैग्स, ISOFIX, और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर को मानक फीचर बताया.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 3000 की SIP बरसाएगी पैसे! समझें फंड का गणित