लावारिस पड़ा है बैंक अकाउंट, तो हो जाएं सावधान...

Aishwarya Awasthi

Mar 26,2024

कोई भी डिपॉजिट अन-क्लेम्ड कब होता है?

जब बैंक में जमा डिपॉजिट्स से 10 साल या उससे अधिक समय तक कोई लेनदेन नहीं करते हैं.

ऐसे वक्त में तो वो डिपॉजिट्स अन-क्लेम्ड हो जाता है. 

अगर दावा ना किया जाए तो राशि को जमाकर्ता शिक्षा और डीईए फंड में भेजते हैं.

यहां इस राशि को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है.

अगर एक बार पैसा अन-क्लेम्ड हुआ तो इसका वापस पाना मुश्किल होगा.

इसके लिए बैंक खातों में नामांकित व्यक्तियों को जोड़ें.

 कमाई को लावारिस होने से बचाने के लिए परिवार के साथ डिटेल्स शेयर करें.

ध्यान से बैंक अकाउंट की केवाईसी डिटेल्स अपडेट करें. 

अगर कोई बैंक अकाउंट एक्स्ट्रा है तो उसको बंद करें.

Thanks For Reading!

Next: खेती के काम आने वाले बेस्ट टूल्स,देखें List