एक हफ्ते में 7 दिन कैसे तय हुए,इसकी दिलचस्प कहानी है.
बेबीलोन के लोगों ने सबसे पहले हफ्ते में 7 दिन की अवधारणा दी थी.
मानते हैं चंद्रमा की 28 दिन की परिक्रमा के आधार पर 7 दिन का हफ्ता बनाया गया.
बेबीलोनियन सभ्यता आकाशीय गणना में काफी उन्नत मानी जाती थी.
पहले मिस्र और रोमन सभ्यताएं 8 या 10 दिन का हफ्ता मानते थे.
बेबीलोनियों ने ग्रहों के आधार पर हफ्ते के दिन तय किए.
हर दिन एक ग्रह के नाम पर रखा गया जैसे सैटर्न, मून, मार्स आदि.
भारत में सिकंदर के आगमन से 7 दिवसीय सप्ताह की अवधारणा फैली.
माना जाता है कि भारत के बाद चीन में भी 7 दिन का सप्ताह शुरू हुआ.
रोमन और अन्य धर्मों में भी 7 दिन का हफ्ता स्वीकार किया गया.
पहले लोग 6 दिन काम करते थे और 1 दिन पूजा-पाठ के लिए रखते थे.
सप्ताह के दिनों का नाम ग्रहों पर आधारित रखा गया, जो बाद में बदल गया.
पहले एक साल में 10 ही महीने होते थे, जनवरी और फरवरी बाद में जोड़े गए.
साल की शुरुआत मार्च से होती थी और दिसंबर आखिरी महीना होता था.
153 BC में जनवरी की शुरुआत हुई और मार्च साल का पहला दिन नहीं रहा.
Thanks For Reading!