सर्दियों में अक्सर पशु दूध कम देने लगते हैं.
पशु का दूध बढ़ाने के लिए एक खास तेल पिलाएं.
जी हां पशुओं के दूध को सरसों का तेल बढ़ाता है.
तो जानें कैसे दुधारू पशुओं के लिए ये तेल हेल्दी होता है.
दूध बढ़ाने के लिए गेहूं के आटे में सरसों का तेल मिलाकर दें.
इससे पशु का दूध सर्दियों में बढ़ सकता है.
हालांकि ध्यान रखें कि आटे व सरसों के तेल की मात्रा बराबर ही हो.
इसको आप शाम को चारा खिलाने के बाद ही खिलाएं .
असल में सरसों के तेल से आपके पशुओं की पाचन क्षमता होती है मजबूत.
इस तेल से पशुओं की भूख बढ़ती है और दूध अधिक देते हैं.
Thanks For Reading!