ये है भारत का सबसे अमीर स्टेट,GSDP में टॉप पर

Aishwarya Awasthi

Sep 22,2024

देश का सबसे रईस स्टेट कौन सा है अक्सर मन में सवाल होता है.

असल में महाराष्ट्र सबसे रईस स्टेट माना जाता है.

महाराष्ट्र के मुंबई को देश की वित्तीय राजधानी यानी फाइनेंशियल कैपिटल भी है.

यहां से शेयर मार्केट चलता है.

5 साल की अवधि में कुल 3,33,000 रुपए की ब्याज कमाई होती है.  

महाराष्ट्र को भारत की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.

यहां अनगिनत लोग अपना बिजनेस करते मुनाफा कमाते हैं.

मुंबई में कई बड़े बैंक, मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस, और स्टॉक एक्सचेंज हैं.

400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ सबसे  ज्यादा पैसा वाला राज्य है.

यही कारण है कि अकेले मुंबई में सबसे अधिक करोड़पति हैं.

Thanks For Reading!

Next: ₹1000 के निवेश से मंथली होगी ₹5550 की इनकम,समझें गणित