गूगल ने किया अलर्ट, समझें ये ऑनलाइन स्कैम हैं खतरनाक

Aishwarya Awasthi

Nov 17,2024

ऑनलाइन स्कैम्स तेजी से बढ़ रहे हैं.

साइबर अपराधी नई तकनीकें अपना रहे हैं.

पेट्रोल भरवाने के लिए Odd नंबर की रकम का इस्तेमाल करें, जैसे 525 या 903.

गूगल ने 8 नए ट्रेंड स्कैम के बारे में बताया है.

पब्लिक फिगर के असली और नकली की पहचान करें.

फेक कैंपेन में फर्जी निवेश और नकली गिवअवे को प्रमोट किया जा रहा है.  

डीपफेक चेहरों के हावभाव पर ध्यान दें, ये अक्सर नकली होते हैं.

क्रिप्टो निवेश स्कैम्स में रिटर्न का वादा कर लोगों को ठगा जा रहा है.

गारंटीड या ज्यादा रिटर्न वाले निवेश से सावधान रहें.

फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स पर असली ब्रांड्स की नकल बेची जा रही है.

लैंडिंग पेज क्लोकिंग से स्कैमर्स गूगल को गुमराह कर नकली वेबसाइट्स पर यूजर्स को भेजते हैं.

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL वेरिफाई करें और पेज चेक करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!