भारत को एक समय पर सोने की चिड़िया कहा जाता था.
आज भी दुनिया में गोल्ड की सबसे ज्यादा खपत वाले देशो में भारत का नाम है.
शादी से लेकर त्योहारों तक में यहां गोल्ड का महत्व होता है.
क्या जानते हैं कि भारत में भी सोने की माइनिंग होती है,क्योंकि कई राज्यों में सोने की खदान हैं.
कर्नाटक के रायचूर जिले में है सोने की सबसे बड़ी खादान.
1902 में शुरू हुई हट्टी माइन वर्ल्ड की सबसे पुरानी खादान मानी जाती है..
इस खादन से सालान करीब 1400-1500 किलो तक सोना निकलता है.
यही कारण है कि सोना उत्पादन में कर्नाटक पहले नंबर पर आता है.
अकेले कर्नाटक में सोना का 80 फीसदी उत्पादन किया जाता है.
Thanks For Reading!