दिवाली का त्योहार कारों के लिए जोखिम भरा समय हो सकता है.
पटाखों के जलते अवशेष कारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास सुझावों का पालन करें.
कार को सुरक्षित और ढकी हुई पार्किंग में पार्क करें.
सही पार्किंग कार को पटाखों के टुकड़ों और मौसम से बचाती है.
मेट्रो शहरों में पेड कवर पार्किंग का विकल्प भी चुन सकते हैं.
दिवाली पर कार कवर का इस्तेमाल न करें, यह आग का खतरा बढ़ा सकता है.
कपड़े या प्लास्टिक कवर में आग पकड़ने की संभावना होती है.
कार में फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें.
एक्सटिंग्विशर न दूसरों की कार भी बचा सकता है.
कार की सभी खिड़कियां बंद रखें ताकि पटाखे का धुआं और टुकड़े अंदर न जाएं.
खिड़कियां बंद रखने से कार के केबिन की सुरक्षा बनी रहती है.
Thanks For Reading!