UPI खाता रहेगा सेफ,बस फॉलो करें ये 7 टिप्स
05 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 05,2024
UPI Online Payment का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
लेकिन यूपीआई यूजर्स के साथ साइबर ठगी के मामले भी खूब आ रहे हैं.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
साइबर ठग झांसा देकर यूजर्स से PIN या OTP मांगकर खाता खाली करते हैं.
इस ठगी को रोकने के लिए सरकार ने कई बार सेफ्टी एडवायजरी भी जारी की हैं.
इस ठगी से बचने के लिए आप भी कुछ टिप्स को फॉलो करें.
अकाउंट में पैसे रिसीव कर रहे हैं तो कोई भी PIN या OTP किसी से भी शेयर ना करें.
UPI Payment करने से पहले खाता, UPI ID या अकाउंट नंबर वेरिफाई कर लें.
Fruad से अलर्ट रहने के लिए अंजान यूजर्स की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें.
अपना UPI PIN समय-समय पर अपना बदलते रहें.
App पर सेफ्टी पिन कोड लगाने सेआपकी UPI Account एक्सेस ना कर पाएगा.
अगर पेमेंट गलत बैंक अकाउंट में चला गया है तो पुलिस को सूचित करें.
पैसे को बीच बीच में अकाउंट में चेक भी करते रहें.
Thanks For Reading!
Next: फट से मिलेंगे पुराने WhatsApp मैसेज, ये Tips हैं काम के!
और खबरें देखें