Post Office की 5 स्कीम, जिसमें हर महिला को मिलेगा धांसू ब्याज

Aishwarya Awasthi

Nov 18,2024

पोस्ट ऑफिस स्कीम में बेहतर रिटर्न की सुविधा है.

पोस्ट ऑफिस की स्कीम से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता मिलती है.

तो जानेंगे महिलाओं के लिए बेस्ट पोस्ट ऑफिस की 5 स्कीम.

सुकन्या समृद्धि योजना: 10 साल की उम्र तक खाता खोलें, 8.2% ब्याज दर मिलेगा.

इसमें निवेश पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट है.

महिला सम्मान बचत पत्र: इसमें 7.5% ब्याज, 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकेंगे.

राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC): 100 रुपये से निवेश, 5 साल की अवधि, 30 सितंबर 2024 तक 7.5% ब्याज दर.  

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): इसमें न्यूनतम 500 रुपये का निवेश, 7.1% तक ब्याज मिलेगा.

डाकघर मासिक आय योजना:1,500 रुपये निवेश, ब्याज़ दर  करीब 6.6% तक.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!