IPO में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट अनिवार्य होता है.
नेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई करने से अलॉटमेंट के चांस बढ़ जाते हैं.
IPO की तारीख और आवश्यक दस्तावेज़ हमेशा तैयार रखें.
ज्यादा चांस के लिए अलग-अलग डिमैट अकाउंट से आवेदन करें.
ओवरसब्सक्राइब IPO में आवेदन करने से बचें.
नए निवेशक शुरुआत में छोटे निवेश करें.
"ऑफर फॉर सेल" और "न्यू इशू" में अंतर को समझकर निवेश करें.
सही जानकारी का यूज कर सोच-समझकर बिड करें.
प्रतिष्ठित कंपनियों के IPO में निवेश से अलॉटमेंट के चांस बढ़ते हैं.
सही लॉट साइज का चयन करें, ज्यादा लॉट से चांस बढ़ सकते हैं.
मार्केट की मूवमेंट और पिछले IPO के प्रदर्शन को समझें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!